भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. उन्होंने लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से यूएस जाने में देरी करने का फैसला किया था. न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने से पहले विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान उन्होंने अपने एक नन्हे फैन को ऑटोग्राफ दिया. हालांकि उनका शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना तय नहीं है. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेशक इस साल भी आईपीएल नहीं जीत पाई, लेकिन विराट ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरे टूर्नामेंट में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की.
उनकी चाहत अपनी इस फॉर्म को टी-20 वर्ल्ड कप में जारी रखने पर होगी, जिससे उनकी टीम यह खिताब अपने नाम कर सके. बता दें कि विराट के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.