टीम इंडिया के नए हेड कोच की रेस में अब धोनी का भी नाम शामिल! सुर्खियों में विराट के कोच का बयान

Updated : May 28, 2024 13:50
|
Editorji News Desk

Team India's Head Coach: बीसीसीआई द्वारा गौतम गंभीर से टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए संपर्क करने की अटकलों के बीच विराट कोहली के बचपन के कोच रहे राजकुमार शर्मा ने क्रिकेट बोर्ड को इस महत्वपूर्ण पद के लिए एमएस धोनी से संपर्क करने का सुझाव दिया है.

इंडिया न्यूज से बातचीत में शर्मा ने धोनी का नाम लेते हुए कहा, 'वह चाहेंगे कि जो भी कोच बने वह भारतीय हो और अगर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास की घोषणा करते हैं तो वह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. 

शर्मा ने आगे कहा कि एक कोच के रूप में धोनी की आईसीसी ट्रॉफी जीतने की क्षमता को देखते हुए उन्हें ड्रेसिंग रूम में सम्मान मिलेगा और वह बड़े नामों से भरी टीम को बेहतर ढंग से मैनेजमेंट करने में सक्षम होंगे. 

Team India के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन हुई खत्‍म, BCCI और गंभीर की खामोशी के बीच सामने आई बड़ी जानकारी

उम्मीद की जा रही थी कि धोनी आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करेंगे. हालांकि, धोनी ने अब तक इससे जुड़ी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या राजकुमार शर्मा की यह सुझाव बीसीसीआई मानता है या नहीं? धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, क्योंकि उनकी अगुआई में टीम इंडिया 3 बार आइसीसी चैंपियन रही है. इसके अलावा धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 15 साल का अनुभव भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच के आवेदन के लिए समय सीमा निकल चुकी है. हालांकि, बीसीसीआई और गौतम गंभीर की तरफ से इसे लेकर कुछ भी बात सामने नहीं आई है. इस बीच धोनी का नाम बीच में आने से अब हेड कोच को लेकर फैंस के मन में रोचकता और बढ़ गई है.

MS Dhoni

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video