11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी को चूमने का टीम इंडिया का सपना साकार हो गया.रोहित शर्मा की टोली साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हराकर दूसरी बार टी-20 की चैंपियन बनी. भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद एक तस्वीर फैन्स के दिलों में बस गई.इस फोटो में कोहली और रोहित विश्व कप की ट्रॉफी के साथ एकसाथ नजर आए.
'धन्यवाद, रोहित मुझे कॉल करने के लिए', राहुल द्रविड़ की स्पीच ने किया हिटमैन को भावुक; देखें VIDEO
इस बीच, विराट कोहली ने बताया है कि कैसे उन्होंने रोहित शर्मा को उस ऐतिहासिक फोटो के लिए मनाया था. किंग कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बताया, "वह रोहित शर्मा के लिए भी बेहद खास पल था. उनकी फैमिली और बेटी समायरा उनके कंधे पर थी. हालांकि, मुझे लगा कि विक्ट्री लैप के दौरान वह पीछे रह गए, मैंने कहा कि तू भी थोड़ी ट्रॉफी पकड़ ले. हमको एक फोटो लेनी चाहिए, क्योंकि हमारी यात्रा काफी लंबी रही है."
भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा भी कर दी. रोहित-कोहली के साथ जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.