बतौर ओपनर फिट नहीं बैठ रहे Virat Kohli! गिरती फॉर्म ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अब क्या करेंगे रोहित?

Updated : Jun 14, 2024 14:46
|
Editorji News Desk

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय फैन्स इस आस में थे कि टूर्नामेंट में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा. विराट के टी-20 विश्व कप में बेमिसाल आंकड़े देख गेंदबाजों की भी नींद उड़ी हुई थी. हालांकि, कोहली के लिए इस मेगा इवेंट की शुरुआत ठीक एकदम उल्ट रही है. 

तीन मैचों में टीम इंडिया के स्टार बैटर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. कोहली इन 3 मैचों को मिलाकर महज 5 रन ही बना सके हैं. विराट इस कदर संघर्ष कर रहे हैं कि अमेरिका के खिलाफ वह पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 

19 गेंदों में England ने ओमान को रौंद डाला, धांसू जीत से टीम के सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदों को लगे पंख

कोहली को अमेरिका की सरजमीं एकदम रास नहीं आई है. विराट को परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में साफतौर पर दिक्कत हो रही है. हालांकि, इसके कसूरवार खुद कोहली ही हैं. विराट न्यूयॉर्क में देरी से टीम इंडिया से जुड़े थे और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी मिस किया था. 

भारत का अगला मुकाबला अब कनाडा के साथ होना है, जिस पर वैसे ही बारिश का साया मंडरा रहा है. ऐसे में सुपर 8 राउंड में खेलने से पहले विराट को फॉर्म में आना का मौका मिलने की बेहद कम उम्मीद दिख रही है. कोहली के तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद भारतीय खेमे में टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि रन तो कप्तान रोहित के बल्ले से भी उस कदर नहीं निकल रहे हैं. 

राहत की बात यह है कि न्यूयॉर्क में अब टीम इंडिया को कोई भी मैच नहीं खेलना है. भारतीय फैन्स और कोहली के लिए गुड न्यूज यही है कि अब टूर्नामेंट के मुकाबले वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जाएंगे, जहां विराट का बल्ला खूब रग उगलता है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब यही दुआ करेगी कि कोहली इस फ्लॉप शो पर सुपर 8 से पहले ही ब्रेक ला दें.

 

Virat Kohli

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video