विराट कोहली अपनी प्रचंड फॉर्म में हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किंग कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट भारतीय टीम का तुरुप का इक्का साबित होंगे. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर कोहली अपने विराट बल्ले से खूब धमाल मचाएंगे.
विराट का बल्ला चलेगा और बखूबी चलेगा और इसके साथ ही खत्म होगा 17 साल का सूखा. यह बातें हम नहीं बोल रहे, बल्कि कोहली के बेमिसाल आंकड़े चीख-चीखकर इस बात की गवाही दे रहे हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोहली ने अब तक कुल 25 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 81.5 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन निकले हैं. विराट 14 फिफ्टी भी जमा चुके हैं.
यह बात हुई वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की, अब कोहली की मौजूदा फॉर्म भी जान लीजिए. आईपीएल 2024 में किंग कोहली ने 15 मैचों में ठोके 741 रन. औसत 61 और स्ट्राइक रेट रहा 154 का. बल्ले से निकला एक शतक और पांच अर्धशतक.
वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज में हो रहा है। कैरेबियाई सरजमीं पर कोहली ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 141 के स्ट्राइक रेट से 112 रन निकले हैं.
अब यह आंकड़े देख आप भी समझ गए होंगे कि क्यों टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की तकदीर कोहली के हाथों में होगी. विराट के बल्ले ने रफ्तार पकड़ी, तो भारतीय फैन्स का बरसों से संजोया सपना इस बार सच हो सकता है.