भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अब तक टी-20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं बीता है. विराट ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ पांच रन ही निकले हैं. उनकी फॉर्म से निश्चित तौर पर टीम इंडिया को टेंशन होगी. हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि विराट जल्द अपने पुराने रंग में नजर आएंगे.
T20 World Cup 2024: कैसे बनेगी पाकिस्तान के लिए बात? क्या बाढ़ में बह जाएगी टीम की सुपर-8 की उम्मीद
जाफर के मुताबिक विराट सुपर-8 स्टेज में अपने असली रंग में आएंगे. जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित और विराट न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर खेल रहे हैं, इसलिए वे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं. विराट कोहली को कम न आंकें. जैसे-जैसे टूर्नामेंट अंतिम स्टेज में पहुंचेगा, वह अपना असली रंग दिखाएंगे. मैंने विराट को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना था और मैं इस पर कायम रहूंगा. मुझे नहीं लगता कि विराट को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्हें ओपनिंग जारी रखनी चाहिए क्योंकि अब आपके पास नंबर तीन पर ऋषभ पंत हैं और वह वास्तव में अच्छा काम कर रहा है.'
बता दें कि विराट आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट में आए थे, लेकिन अमेरिका की धरती पर कुछ खास नहीं कर पाए. टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अब तीन मैचों में 1, 4 और 0 रन बनाए हैं.