T20 World Cup Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बारबाडोस में खेले जाने वाले इस खिताबी मुकाबले में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी, तो टीम की कोशिश रहेगी कि इस मैच में जीत दर्ज करते हुए 11 साल से आइसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का सूखा खत्म किया जाए. टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी बार आइसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी.
राहुल द्रविड़ का इस टीम के साथ बतौर हेड कोच यह आखिरी मुकाबला होगा. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी यह भी चाहेंगे कि द्रविड़ की कोच पद से विदाई खिताब के साथ हो, जिस सपने को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया था.
इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस भी बेहद उत्साहित और रोमांचित हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं, तो भारत की जीत के लिए प्रार्थना भी की जा रही है. फैंस भारत की जीत के लिए मंदिरों और घरों में पूजा-पाठ कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए भी हवन किया. यह दर्शाता है कि केवल टीम के खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि हर एक भारतीय फैंस के लिए आज का दिन कितना महत्वपूर्ण है.
IND vs SA, T20 WC 2024: फाइनल मुकाबले में बारिश की क्या है स्थिति? जानें मैच रद्द होने पर कौन होगा विजेता