अफ्रीकी देश नामीबिया का टी-20 वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया है. टीम को गुरुवार को यूएई से 7 रन से हार मिली. इसके साथ ही श्रीलंका और नीदरलैंड ने सुपर 12 स्टेज में जगह बना ली है. यूएई ने डेविड वीजे के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद नामीबिया को रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को सात रन से मात दी.
यूएई ने ग्रुप-ए के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुहम्मद वसीम के अर्द्धशतक और सीपी रिजवान के नाबाद 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. नामीबिया इसके जवाब में 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी.
श्रीलंकाई टीम ग्रुप वन में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ खेलेगी जबकि नीदरलैंड ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ खेलेगी.