टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की और इसके साथ ही 11 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत आइसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रहा. कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. हालांकि, इस जीत के बाद 'हिटमैन' ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान भी कर दिया.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस तरह के खेल में बहुत सारे बदलाव होते हैं. मैं गेम के एक या दो पहलुओं पर गौर नहीं कर सकता, लेकिन जब चार या पांच ओवर बचे थे, तब खेल की स्थिति को देखते हुए हार्दिक द्वारा हेनरिक क्लासेन का लिए जाने वाला विकेट हमारे नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण था. आखिरी ओवर में डेविड मिलर का विकेट और हार्दिक की गेंद पर सूर्यकुमार यादव का कैच फिर से शानदार था. आप यह नहीं भूल सकते कि बल्लेबाजों ने बल्ले से क्या किया. विराट कोहली ने रन बनाए. अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई और फिर अंततः हमने जो स्कोर बनाया, उसके साथ समाप्त किया.
हार्दिक ने टीम के जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, 'जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने गेंद से शानदार शुरुआत की. मुझे नहीं पता कि मैं बुमराह के बारे में कितना बात कर सकता हूं. हम उनके साथ ऐसा काफी समय से देख रहे हैं. जब भी उनके हाथ में गेंद होती है, तो वे हर बार हमारे लिए गेंद से मैजिक करते हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खिलाड़ी मेरे और टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. वाकई बहुत आभारी और शुक्रगुजार भी हूं.'
साल भर बाद सोशल मीडिया पर लौटे एमएस धोनी, रोहित एंड कंपनी को खास अंदाज में दी चैंपियन बनने पर बधाई
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर कहा, 'यह मेरा आखिरी गेम भी था. ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता आ रहा हूं और इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय और कुछ नहीं हो सकता. मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है. मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी फॉर्मेट में खेलना शुरू किया था और यही मैं चाहता था. मैं कप जीतना चाहता था और शुक्रिया कहना चाहता था.'
भारतीय कप्तान ने इस जीत को यादगार और इसे कभी ना भुलाए जाने वाला मूमेंट बताते हुए कहा, 'मेरे लिए यह बहुत भावुक था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत भावुक पल था. मैं चाहता हूं कि मैं उस पल को खुद कैद कर सकूं, लेकिन वास्तव में नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते लेकिन मैं इसे हमेशा याद रखूंगा. ये वो पल होते हैं जिनका आप इंतज़ार करते हैं और फिर आप इन चीज़ों की योजना नहीं बनाते, यह बस इसलिए होता है क्योंकि आप जीवन में कुछ चीज़ों के लिए बहुत बेताब होते हैं. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था, इसलिए खुश हूं कि आखिरकार इस बार हम इसे जीतने में सफल रहे.'
साल भर बाद सोशल मीडिया पर लौटे एमएस धोनी, रोहित एंड कंपनी को खास अंदाज में दी चैंपियन बनने पर बधाई