T20 WC 2024: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. टीम की कमान रोवमन पॉवेल के हाथों में सौंपी गई है. वेस्टइंडीज की इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा टैलेंट को भी जगह मिली है. जिसमे शमर जोसेफ का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.
इसके साथ ही पावर हिटर शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को खेलने से चूक गए थे. इसके अलावा इस स्क्वॉड में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
हालांकि, काइल मेयर्स को इस टीम में नहीं चुना गया है. वेस्टइंडीज टीम ने सामान्य चलन से अलग हटकर टूर्नामेंट के लिए किसी रिजर्व खिलाड़ी का नाम नहीं चुना है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ग्रुप सी में शामिल है. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी भी शामिल है. कैरिबियाई टीम 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच से वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
IPL 2024: मुस्तफिजुर रहमान ने छोड़ा CSK का साथ, एमएस धोनी ने स्पेशल गिफ्ट देकर विदाई को बनाया यादगार
टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित वेस्टइंडीज की टीम:
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.