वेस्टइंडीज टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. टीम पहले टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जगह बनाने में नाकामयाब रही और अब टीम के हेड कोच फिल सिमंस इस्तीफा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वह इस साल के आखिर तक कोच का पद छोड़ देंगे.
वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप 2012 और 2016 में जीत के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है लेकिन मौजूद टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम ने राउंड रोबिन लीग में जिम्बाब्वे को हराया लेकिन वह चार टीम के ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही.
मेलबर्न में हुई Kohli के बल्ले से रिकॉर्ड्स की बौछार, T20I में पूर्व कप्तान ने छीनी Rohit की बादशाहत
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा है कि कोच के रूप में सिमंस का आखिरी टूर्नामेंट 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी. टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर सिमंस ने कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि यह केवल टीम नहीं है जो निराश है बल्कि पूरा देश भी निराश है, जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं. यह निराशाजनक है लेकिन हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए.'