T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप मैच में 13 रन से मात देते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही कैरिबियाई टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर सुपर 8 में अपनी जगह बनाई. दूसरी ओर इस मुकाबले को हारने वाली कीवी टीम का सफर अब ग्रुप स्टेज में ही थमता हुआ नजर आ रहा है.
न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार मिलने के साथ ही टीम का नेट रन रेट बहुत नीचे चला गया है, जिससे अफगानिस्तान के 5 से ज्यादा नेट रन होने से दोनों टीमों के नेट रन रेट में काफी अंतर हो गया है. अफगानिस्तान अगर अपने बाकी बचे दो मैचों में एक जीत या उनका एक मैच भी बारिश के कारण रद्द होता है तो अफगान टीम सुपर 8 में क्वालीफाई में कर लेगी.
वेस्टइंडीज की आधी टीम पहले बैटिंग करते हुए 30 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. हालांकि, शेरफन रदरफोर्ड की 39 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने कीवी टीम को 150 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी और लगातार अपना दूसरा मुकाबला हार गई.
किंग कोहली का फ्लॉप शो जारी, गोल्डन डक पर लौटे पवेलियन; T20 WC के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा
कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. जबकि फिन एलन ने 26 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा टीम का अन्य कोई खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. जिसका नतीजा यह रहा कि टीम को हार का सामना करना पड़ा.