T20 WC 2024: घरेलू धरती पर इतिहास पलटने उतरेगी वेस्टइंडीज, जानें टीम का फुल शेड्यूल, स्क्वॉड, प्लेइंग 11

Updated : Jun 01, 2024 12:40
|
Editorji News Desk

टी-20 विश्व कप का रोमांच 2 जून से शुरू होने जा रहा है. अपनी ही सरजमीं पर फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम धमाल मचाने को तैयार है. दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी कैरेबियाई टीम की निगाहें तीसरे टाइटल पर होंगी.

हालांकि, टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने वाला कोई भी देश आजतक इस ट्रॉफी को नहीं जीत सका है. ऐसे में वेस्टइंडीज इस तिलिस्म को जरूर तोड़ना चाहेगी. 2016 में अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने वाले डैरेन सैमी के ऊपर बतौर हेड कोच उसी ऐतिहासिक पल को दोहराने की जिम्मेदारी होगी. 

आखिरी दो विश्व कप में हुआ है हाल बेहाल

हालांकि, पिछले दो विश्व कप में कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. साल 2021 में कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. वहीं, 2022 में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी टीमों से हारकर शर्मिंदा होना पड़ा था. 

कोहली के हाथों में होगी टीम इंडिया की तकदीर, पक्का है इस बार T20 WC का खिताब! यकीन नहीं तो देखिए आंकड़े

ऑलराउंडर्स टीम की ताकत

रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम इस बार ज्यादा संतुलित नजर आ रही है. बल्लेबाजी में निकोलस पूरन के लिए आईपीएल 2024 शानदार गुजरा है. शिमरॉन हेटमायर,ब्रैंडन किंग, शाई होप बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं. आंद्रे रसेल बल्ले और गेंद दोनों से किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं.वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी ताकत टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है. टीम के लिए बुरी खबर यह है कि जेसन होल्डर इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.ओबेड मैकॉय ने होल्डर को रिप्लेस किया है.

गेंदबाजों को दिखाना होगा दमखम

वेस्टइंडीज का कमजोर पक्ष टीम की गेंदबाजी नजर आती है. अल्जारी जोसेफ की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है.शेमार जोसेफ भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रन लुटाते हुए नजर आए हैं. घरेलू सरजमीं पर अगर गेंदबाज उम्मीदों पर खरे उतरते हैं और बैटर कैरेबियाई पावर दिखाने में सफल रहते हैं, तो वेस्टइंडीज को इस बार रोकना आसान नहीं होगा.

वेस्टइंडीज टीम का फुल शेड्यूल

वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी - 2 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम युगांडा- 9 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड - 13 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान - 18 जून 2024

वेस्टइंडीज का फुल स्क्वॉड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, ओबेड मैकॉय, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

West Indies

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video