World Cup 2023: द्रविड़-सचिन के नाम पर नहीं रखा रचिन रवींद्र ने नाम? पिता ने किया सच का खुलासा

Updated : Nov 14, 2023 19:21
|
Editorji News Desk

न्यूज़ीलैंड को इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनके एक 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र  का काफी अहम योगदान रहा है, इस खिलाड़ी ने अपने पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ही न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.रचिन को भारत में सब बहुत पसंद कर रहे हैं.रचिन का परिवार भारत का ही मूल निवासी है,जो न्यूज़ीलैंड में जाकर बस गया है. वैसे रचिन को मिल रहे इस प्यार का एक और कारण भी है और ये कारण है उनका नाम.  

भारतीय मीडिया में रचिन के नाम को लेकर एक चर्चा गरम है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा था कि उनका नाम भारत के दो महान पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम से लेकर रचिन रखा था. लेकिन अब रचिन के पिता रवि कृष्णामूर्ति ने डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ्रॉम द प्रिंट से बातचीत करते हुए बताया कि, उन्होंने जानबूझकर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम से अपने बेटे का नाम नहीं रखा था. उन्होंने बताया कि, "जब रचिन का जन्म हुआ तो उनकी पत्नी ने रचिन नाम की सलाह दी, और हमने इस नाम पर ज्यादा चर्चा नहीं की थी. यह नाम सुनने में अच्छा लग रहा था. इसकी स्पेलिंग आसान थी ,और यह छोटा भी था, तो हमने यही नाम रखना ठीक समझा. कुछ सालों के बाद हमने इस बात का एहसास हुआ कि यह नाम राहुल और सचिन के नाम का मिश्रण है. तो, उनका नाम जानबूझकर रचिन नहीं रखा गया था कि हमें अपने बच्चे को क्रिकेटर ही बनाना है या ऐसा कुछ."

ये भी पढ़ें: Video: 'अगर मैं ऐश्वर्या राय से शादी कर लूं...' Abdul Razzaq ने Aishwarya Rai पर किया शर्मनाक कॉमेंट

आपको बता दें कि रचिन ने इस वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद दोनों से परफॉर्म किया है. रचिन अब तक खेले गए कुल 9 मैचों में 70.62 की औसत से 565 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वह न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी रचिन से उनकी टीम को काफी उम्मीदें होंगी. 

 

WORLD CUP 2023

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video