T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को चुना गया है. हालांकि, कप्तान रोहित के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि पंत और संजू में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए. भारतीय कप्तान की समस्या का हाल पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने कर दिया है.
युवी ने आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को खिलाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "मैं ऋषभ के साथ जाना चाहूंगा. जाहिर तौर पर संजू कमाल की फॉर्म में मौजूद हैं, लेकिन ऋषभ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि उनके पास भारत को मैच जिताने की जबरदस्त काबिलियत मौजूद है, जो वह पहले भी कर चुके हैं."
IPL 2024: 'मेरी मां अभी तक अस्पताल में हैं', Rahmanullah Gurbaz का छलका दर्द
युवराज के अनुसार, विश्व कप में पारी का आगाज रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को करना चाहिए. युवी ने कहा कि नंबर तीन की पोजीशन पर विराट कोहली को ही खेलना चाहिए, जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए बेस्ट चॉइस होंगे. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी.