एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड बनेंगे. फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े घमासान में हार्दिक कुछ खास करके दिखाएंगे. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि इस बात का पूरा भरोसा युवराज सिंह को है.
आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए युवी ने कहा, "अच्छी बात यह है कि सिलेक्शन हो चुके हैं. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने सिर्फ आईपीएल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल फॉर्म को भी ध्यान में रखते हुए टीम चुनी है. अगर आप आईपीएल फॉर्म देखेंगे, तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है. हालांकि, आप भारत की ओर से खेलते हुए हार्दिक का बैकग्राउंड देखिए, आप देखिए उन्होंने भारत के लिए क्या किया है. यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में मौजूद हैं."
युवी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हार्दिक की बॉलिंग और उनकी फिटनेस काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. मेरे हिसाब से वह इस वर्ल्ड कप में कुछ बहुत खास करके दिखाएंगे."