टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने मैदान पर ही जमकर जश्न मनाया. फैन्स के साथ जीत का जश्न मनाने के बाद जिम्बाब्वे के प्लेयर फिर से मैदान पर लौटे और उन्होंने डांस करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
Rilee Rossouw के बल्ले से निकली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली सेंचुरी, बांग्लादेश को मिली एकतरफा हार
जिम्बाब्वे ने ग्रुप 2 के मुकाबले में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक रनों से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान की टीम अंतिम तीन गेंदों में तीन रन बनाने में नाकाम रही. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है.