लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बेहद रोमांचक मैच में एक रन के हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की.
रिंकू सिंह की एक और आतिशी पारी ने केकेआर को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. रिंकू ने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाये. टीम अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिये थे लेकिन रिंकू की आक्रामक पारी के बाद भी टीम लक्ष्य से एक रन दूर रह गयी.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 176 रन बनाने के बाद केकेआर की पारी को सात विकेट पर 175 रन पर रोक दिया.
मेजबानों की ओर से 28 गेंदों में 45 रन बनाने वाले जेसन रॉय और 15 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की थी.
लेकिन एलएसजी स्पिनरों ने बीच के ओवरों में केकेआर की बैटिंग लाइनअप को चौंका दिया, जिससे शानदार उलटफेर हुआ.
रवि बिश्नोई और यश ठाकुर एलएसजी के लिए 2-2 विकेट लेकर बेहद अहम साबित हुए.
इससे पहले, निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 58 रनों की पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने आठ विकेट खोकर 176 रन बनाए थे हालांकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया.