बारिश से प्रभावित मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. 8 ओवर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिले 91 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रनों की विस्फोट नाबाद पारी खेली. वहीं, आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में 10 रन जड़ते हुए नागपुर में सीरीज को 1-1 से बराबर किया.
IPL 2023 के ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, जडेजा को टीम में नहीं चाहती CSK?
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कैमरून ग्रीन महज 5 रन बनाकर रनआउट हुए. इसके बाद अक्षर पटेल ने अपनी घूमती गेंदों का कमाल दिखाया और मैक्सवेल और टिम डेविड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान फिंच 15 गेंदों में 31 रन जड़ने के बाद बुमराह की बेहतरीन यॉर्कर पर पवेलियन लौटे.
आखिरी के ओवरों में मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रन कूटे, जिसके बूते ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 90 रन लगाने में सफल रही. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा