आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया. हार्दिक पांड्या ने लास्ट ओवर की चौथी गेंद पर जोरदार सिक्स लगाते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता किया. हार्दिक 17 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल पारी की दूसरी ही गेंद पर चलते बने.
इसके बाद रोहित शर्मा 12 रन बनाकर चलते बने. फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए और वह 35 रन बनाकर मोहम्मद नवाज का शिकार बने. सूर्यकुमार के सस्ते में आउट होने के बाद जडेजा का साथ देने हार्दिक पांड्या क्रीज पर उतरे. हार्दिक और जड्डू ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. जडेजा 35 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए.
इससे पहले , भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई और बाबर आजम को महज 10 के स्कोर पर चलता किया. आवेश खान ने फखर जमां को भी सस्ते में चलता किया. हार्दिक ने इसके बाद कहर बरपाया और इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान और खुशदिल को चलता किया.
आखिरी के ओवरों में भुवी और अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पूरी पाकिस्तान टीम को 147 रनों पर समेट दिया. गेंदबाजी में हार्दिक ने तीन तो भुवनेश्वर ने चार विकेट चटकाए.