भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया. पड़ोसी मुल्क से मिले 150 रनों के लक्ष्य को भारत की बेटियों ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
जेमिमा रोड्रिग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली. शेफाली वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया, तो ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 20 गेंदों में नाबाद 31 रन कूटे. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम ने यह सबसे बड़ा चेज सफलतापूर्वक हासिल करते हुए इतिहास भी रच डाला है.
इससे पहले पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मारूम द्वारा खेली गई 55 गेंदों में नाबाद 68 रनों की बेहतरीन पारी और अयाशा नसीम के ताबड़तोड़ 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.