टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम भी बन गई है. भारत से मिले 386 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम महज 295 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
ICC की बेस्ट टेस्ट टीम में Pant इकलौते भारतीय खिलाड़ी, बेन स्टोक्स को सौंपी गई कप्तानी
मेहमान टीम की ओर से सिर्फ डेवोन कॉन्वे ही लड़ाई लड़ सके और उन्होंने 138 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि, उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका. गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट झटके.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े. रोहित ने तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाते हुए 101 रन जड़े, तो गिल ने 112 रनों की आतिशी पारी खेली.
कोहली ने 36 रनों का योगदान दिया, तो आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके बूते भारतीय टीम 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 385 रन लगाने में सफल रही. तीन मैचों की वनडे सीरीज को रोहित की टोली ने 3-0 से अपने नाम किया.