गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने अपनी धरती पर पहली बार मेहमान टीम को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में धूल चटाई.
भारत से मिले 238 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी. टीम की ओर से डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेली और वह 106 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि डिकॉक ने 69 रन जड़े. डिकॉक-मिलर ने चौथे विकेट के लिए भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ी 174 रनों की अट्टू साझेदारी जमाई, पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
इससे पहले रोहित और राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 96 रन जड़े. रोहित 43 रन बनाकर आउट हुए, जबकि राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन जड़े. इसके बाद क्रीज पर उतरे कोहली और सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी से जमकर खिलवाड़ किया और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई.
सूर्या 22 गेंदों में 61 रन कूटने के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटे. कोहली 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों में 17 रन जड़े, जिसके बूते भारतीय टीम 3 विकेट खोकर 237 रन बनाने में सफल रही. तीन मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.