टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया. दूसरी पारी में कंगारू टीम महज 91 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका भारत के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर भी है.
गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा का जादू एकबार फिर चढ़कर बोला.अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 31वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया, तो जड्डू ने दूसरी इनिंग में दो और मैच में कुल 7 विकेट झटके.
इससे पहले, जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी में भी कंगारू बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए थे और पूरी टीम सिर्फ 177 रन बनाकर सिमट गई थी.
जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित के शतक और जडेजा-अक्षर की अर्धशतकीय पारी के बूते 400 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 223 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.