टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हराया. टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बांग्लादेश की पूरी टीम 324 रन बनाकर महज एक घंटे में सिमट गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए.
चेतेश्वर पुजारा में अभी बाकी है बहुत आग, करियर का सबसे तेज शतक जड़कर आलोचकों के मुंह पर मारा तमाचा
भारत से मिले 513 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने शुरुआत जोरदार की और शांतो और डेब्यूटेंट जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. शांतो 67 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जाकिर ने करियर के पहले ही मैच में शतक ठोका.
हालांकि, दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. एक छोर से कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी को संभालने का प्रयास किया, पर उनको किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका. शाकिब 84 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में श्रेयस अय्यर और पुजारा की दमदार इनिंग के बूते 404 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम कुलदीप यादव की फिरकी में उलझकर रह गई और पूरी टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल और पुजारा ने शतकीय पारी खेली और टीम ने 2 विकेट खोकर 258 रन बनाने के बाद पारी को घोषित किया. कुलदीप यादव ने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.