आयरलैंड ने एकतरफा मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कैरेबियाई टीम से मिले 147 रनों के लक्ष्य को आयरलैंड ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने नाबाद 48 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, जबकि लोर्कन टकर ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन कूटे.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग द्वारा खेली गई 48 गेंदों पर 62 रनों की तेज तर्रार पारी के बूते 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 146 रन लगाए. किंग के अलावा जॉनसन चालर्स ने 24 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलेनी ने 16 रन देकर तीन विकेट झटके.
वेस्टइंडीज को सुपर 12 राउंड में पहुंचने के लिए खेले जा रहे क्वालिफायर के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम ने जिम्बाब्वे को धूल चटाई थी. आयरलैंड ने दो जीत के साथ ही सुपर 12 राउंड में अपनी जगह पक्की करते हुए इतिहास रच दिया है.