दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम नया कीर्तिमान दर्ज हो गया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में विराट ने जैसे ही 12 रन पूरे किए, वैसे ही वह आईपीएल में सात हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली ने 233वें मैच की 225वीं इनिंग में ये महान उपलब्धि हासिल की. कोहली के नाम इस टूर्नामेंट में पांच शतक और 49 अर्धशतक हैं. कोहली इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रन बनाने के मामले में विराट फाफ डु प्लेसिस के बाद दूसरे स्थान पर हैं.