IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्सनल रिजन्स का हवाला देते हुए पहले 2 टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है.
विराट कोहली ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है. विराट ने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते वो शुरुआती टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.
IND vs ENG Test: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैरी ब्रूक, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान
बीसीसीआई ने मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचें.