इन स्विंग डिलिवरी पर बैट्समैन को क्लीन बोल्ड करना किसी भी फास्ट बॉलर का ड्रीम होता है तो और WTC फाइनल के फर्स्ट डे मोहम्मद शमी ने इसी अंदाज में मार्नस लाबुशेन का विकेट झटका. फर्स्ट डे के सेकेंड सेशन में शमी ने टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज को शानदार बॉल के दम पर पवेलियन की राह दिखाई. लाबुशेन की विकेट की बदौलत ही टीम इंडिया बाउंस बैक करने में सफल रही.
WTC Final 2023: 'हमें पता है क्या जीता और क्या नहीं...' आखिर किस सवाल के जवाब पर भड़के रोहित शर्मा
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने नमी वाली पिच पर पहले बॉलिंग का फैसला किया. मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर और लाबुशेन के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपनी पार्टनरशिप ब्रेकर की भूमिका को निभाया और खतरनाक नजर आ रहे वॉर्नर को 43 रनों के स्कोर पर आउट किया.