WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवान गुरुवार को ब्लैक डे मना रहे हैं. इस दौरान पहलवान जंतर-मंतर पर सिर और हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आए. पत्रकारों से बात करते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्लैक डे मनाने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से इस लड़ाई में योगदान देने की भी बात कही.
Wrestlers' Protest: बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किल! नाबालिग शिकायतकर्ता ने दर्ज कराया बयान
पहलवान विनेश फोगाट ने पूरे देश से अपील करते हुए कहा कि ये मामला हाईकोर्ट में है लेकिन इस पर कार्रवाई बहुत ही धीमी गति से की जा रही है. वो बोलीं कि हमने किसी भी राजनीतिक दल को धरना स्थल पर आने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा लेकिन अगर कोई यहां आकर हमें सपोर्ट करना करना चाहता है तो हम उनका स्वागत करेंगे. विनेश ने ये भी कहा कि लड़कियां ये बहुत अच्छे से महसूस कर सकती हैं कि हम यहां धरना क्यों दे रहे हैं. वो बोलीं कि जो लोग भी बृजभूषण शरण सिंह को सपोर्ट कर रहे हैं , या तो उनके घर में बहन-बेटियां नहीं हैं या वो उनका उचित सम्मान नहीं करते. पहलवानों ने ब्लैक डे मनाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और लोगों से समर्थन मांगा.
मालूम हो कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाली सात महिला पहलावनों में एक नाबालिग भी शामिल हैं जिसने बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कहा कि जबतक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, उनकी लड़ाई जारी रहेगी.