भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे खिलाड़ियों से शुक्रवार को खेल मंत्री (Sports Minister) अनुराग ठाकुर ने मुलाकात की. करीब 7 घंटे चली इस बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur) ने बताया कि एक निगरानी कमेटी गठित की जाएगी, जो 4 हफ्ते में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra के डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस की Reel पर बवाल, NCP ने उठाए सवाल
ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह कुश्ती संघ के दैनिक कार्यों से दूर रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे. वहीं, खेल मंत्री द्वारा निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद खिलाड़ियों ने प्रदर्शन (Protest) खत्म करने का फैसला लिया है.