विम्बलडन 2023 चैम्पियनशिप में मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विमेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को शिकस्त दी. गैर वरीयता प्राप्त वोंड्रोसोवा के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.
Wimbledon 2023: Djokovic 35वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे, स्पेन के Alcaraz से होगा सामना
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटा 20 मिनट तक चला, जिसमें वोंड्रोसोवा ने सीधे सेट में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. 24 साल की वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी हैं.