भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप में जारी है. पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद दूसरे मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पीटा. कैरेबियाई टीम से मिले 119 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने महज 4 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
रोहित की पलटन ने लिखा नया इतिहास, वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया
भारत की तरफ से एकबार ऋचा घोष का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 32 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 33 रनों का योगदान दिया. ऋचा और भारतीय कप्तानी के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत पर मुहर लगाई.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रनों के स्कोर पर रोका. दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन देकर तीन विकेट झटके.
दीप्ति ने तीन कैरेबियाई बैटर को पवेलियन भेजने के साथ ही टी-20 इंटनरेशनल में अपना विकेट का शतक भी पूरा किया. वह भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गईं हैं. भारतीय टीम की यह लगातार टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. पहले मैच में टीम ने पाकिस्तान को धोया था.