रेसलर साक्षी मलिक ने हारी हुई बाजी को पलटते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साक्षी ने जोरदार खेल दिखाया और 4 पॉइंट पिछड़ने के बाद बेहतरीन दांव लगाते हुए विपक्षी पहलवान को पिन करने पर मजबूर कर दिया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में यह साक्षी का पहला गोल्ड मेडल भी है. 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में साक्षी ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया था, जबकि 2014 में उन्होंने सिल्वर को अपने नाम किया था. साक्षी ने रियो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. हालांकि, चोट के चलते वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं थीं. लेकिन, साक्षी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लाजवाब वापसी की और गोल्ड मेडल जीतकर अपने खेल से हर किसी को दीवाना बना दिया.