Womens Premier League 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने RCB को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी छठी जीत दर्ज की है. अमेलिया केर मुंबई इंडियंस को मिली इस जीत की सूत्रधार रहीं जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके इसके बाद बैटिंग में भी सर्वाधिक 31 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IND vs AUS: सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी दोनों टीमें, Surya और Shubman पर होगी नजर
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 125 रन ही बना सकी थी. ऋचा घोष ने 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 29 रनों की पारी खेली. रनचेज के दौरान मुंबई की टीम ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की और मैच अपने पक्ष में डाल लिया. मुंबई ने 21 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था.