भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिट टूट गया है. टीम ऑस्ट्रेलिया नाम की दीवार को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी, जहां उसने भारत को पांच रनों से हरा दिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे.
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बचाव में उतरे गौतम गंभीर, आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब
टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान मैग लैनिंग ने 34 गेंदों पर धुआंधार 49 रनों की पारी खेली. 173 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकीं.
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. हालांकि उनके रनआउट होने के बाद कहानी पलट गई और टीम लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई.