आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहली हार झेलनी पड़ी है. टीम को टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार मिली. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
IND vs AUS: विराट कोहली को आउट दिए जाने पर जमकर मचा बवाल, नियमों की अनदेखी का लगा आरोप
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले खेलने का मौका दिया. इंग्लैंड ने नेट सीवर ब्रंट की फिफ्टी की मदद से निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए रेणुका ठाकुर ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके.
इसके बाद टीम इंडिया की बारी आई, जहां टीम 152 रनों के लक्ष्य के जवाब में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. इस हार के बाद भी टीम इंडिया प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बरकरार हैं.