भारतीय टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. बारिश से प्रभावित मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस सिस्टम से 5 रनों से शिकस्त दी. भारत से मिले 156 रनों के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 54 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश का आगमन हो गया और एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका.
KL Rahul पर फिर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा, आंकड़े दिखाकर धवन-मयंक को बताया बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने के कप्तान हरमनप्रीत के फैसले को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने एकदम सही साबित करके दिखाया और पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. शेफाली 24 रन बनाकर आउट हुईं.
हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत और ऋचा घोष कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. हरमन 13 रन बनाकर चलती बनीं, जबकि ऋचा खाता तक नहीं खोल सकीं. स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाला रखा और 56 गेंदों में 155 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 87 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके बूते भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 155 रन लगाने में सफल रही.