दिल्ली में खेली जा रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रविवार का दिन भारत के लिए खुशियों भरा रहा, जहां उसे दो गोल्ड मेडल हासिल हुए. आज निखत जरीन के बाद भारत की लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर गोल्ड मेडल पर निशाना साधा.
World Boxing Championships: निखत जरीन फिर से बनीं वर्ल्ड चैंपियन, भारत को गोल्ड दिलाकर रचा इतिहास
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 3-2 के अंतर से मात दी. लवलीना ने पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और 3-2 से बढ़त बनाई. इसके बाद दूसरे राउंड में कैटलिन ने शानदार खेल दिखाते हुए वापसी की. जबकि तीसरे निर्णायक राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई.
आखिर में मैच का नतीजा रिव्यू के लिए गया, जहां सभी जजों ने लवलीना को विजयी घोषित किया. इसके साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया.