अपने घर में जोरदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. हार्दिक के सेमीफाइनल मैच तक फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में चोट लगी थी और इसके बाद वह रिहैब के लिए वह बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी में थे. आईसीसी ने हार्दिक के वर्ल्ड कप से बाहर होने की पुष्टि की है.
आईसीसी ने यह भी बताया कि हार्दिक की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि टीम इंडिया को फिलहाल वर्ल्ड कप के लीग राउंड में दो और मैच खेलने हैं. इस दौरान पांच नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से और 12 नवंबर को नीदरलैंड से है.