India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के 12वें मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और उनकी पूरी टीम 42.5 ओवर में महज 191 रनों पर सिमट गई.
गौर करने वाली बात ये है कि एक वक्त पाकिस्तान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था. बाबर आजम के 50 रन पर आउट होते ही पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. बाबर के अलावा पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली.
World Cup 2023: सचिन की फोटो शेयर करना Shoaib Akhtar को पड़ा भारी, Munaf Patel ने कर दिया ट्रोल
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके.