World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप फाइनल से पहले भारतीय स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां बेटे के अच्छे प्रदर्शन और टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ की है.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने कहा, "भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं..."
उन्होने कहा कि "बहुत बड़ी खुशी है. जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और देश के लिए खेल रहे हैं तो निश्चित ही गर्व महसूस होता है. इंशाअल्लाह शमी को कामयाबी जरूर मिलेगी. हमारी दुआएं हैं उनके साथ. हमें उम्मीद है कि शमी को जरूर कामयाबी मिलेगी और भारत की जीत में वो अहम भूमिका निभाएगा। हां, मैं शमी का पूरा मैच देखती हूं. मुझे बहुत खुशी होती है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वो फाइनल में भारत को जरूर चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाएगा"