World Cup 2023: भारत में रविवार को क्रिकेट का जूनून हर तरफ छाया हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच में भारत की जीत को लेकर पूजा-अर्चना और मन्नतों का दौर जारी है.
सोशल मीडिया पर ये वायरल भी हो रहे हैं. हालांकि भारत के फैंस मान रहे हैं कि भारत को जीत मिलेगी लेकिन कोई कमी न रह जाए इसलिए पूजा अर्चना और हवन भी किया जा रहा है.
इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें रखकर पूजा की जा रही है ताकि ये मैच में अच्छा प्रदर्शन करें