दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फिर से साबित कर दिया है कि क्यों वह बेस्ट हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 6-2, 5-7, 6-4 से हराया.
उन्होंने तीसरी बार इस ग्रैंडस्लैम को अपने नाम किया है. इसके अलावा वह एक बार यूएस ओपन खिताब पर भी कब्जा जमा चुकी हैं. दोनों खिलाड़ियो के बीच निर्णायक सेट बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आईं.
मुचोवा ने एक समय तीसरे सेट में बढ़त बना ली थी, लेकिन वह आखिरी तक लय बरकरार नहीं रख सकीं और स्वियातेक ने पूरे अनुभव को झोंकते हुए तीसरा और आखिरी सेट 6-4 से अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.