टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना पर विमेंस आईपीएल के पहले ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात हुई. मंधाना के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली, लेकिन आखिर में बाजी आरसीबी की टीम मारने में सफल रही.
मंधाना को बैंगलोर ने 3.4 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम से जोड़ा है. मंधाना का रिकॉर्ड टी-20 इंटरनेशनल में कमाल का है और वह इस फॉर्मेट में खेली 108 पारियों में 2,651 रन बना चुकी हैं.