महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था.
IPL 2023: CSK और LSG को लगा बड़ा झटका! मुकेश चौधरी और मोहसिन खान हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए नेट सीवर ब्रंट 38 गेंदों पर 72 रनों की जोरदार पारी खेली. इसके जवाब में यूपी की पूरी टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर सिमट गई.
मुंबई की तेज गेंदबाज इस्सी वॉन्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग में पहला हैट्रिक लेने का कारनामा किया. उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. उन्होंने किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट कर हैट्रिक पूरी की.