विमेंस आईपीएल 2023 में खेले गए चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से रौंदा. आरसीबी से मिले 156 रनों के लक्ष्य को हरमनप्रीत एंड कंपनी ने 14.2 ओवर में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम की ओर से हेली मैथ्यूज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों में 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि नेट सीवर ने भी 29 गेंदों में नाबाद 55 रन कूटे. मैथ्यूज-सीवर ने दूसरे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी निभाई और मुंबई को लगातार दूसरी धमाकेदार जीत का स्वाद चखाया.
इससे पहले, टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बैंगलोर की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 18.4 ओवर में पूरी टीम महज 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. आरसीबी की ओर से सर्वाधिक 28रन ऋचा घोष ने बनाए, जबकि कप्तान स्मृति मंधाना ने 23 रनों का योगदान दिया.बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली मैथ्यूज ने गेंदबाजी में भी 3 विकेट अपने नाम किए.