विमेंस आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का विजय रथ जारी है. एकतरफा मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से धोया. यूपी से मिले 160 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 15 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया.
टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने 33 गेंदों में 53 और नेथ सीवर ब्रंट ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाते हुए मुंबई को इस सीजन की चौथी जीत का स्वाद चखाया. वहीं, यास्तिका भाटिया ने भी 27 गेदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली.
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने उतरी यूपी की टीम ने कप्तान एलिसा हीली की 58 और ताहिला मैक्ग्रा की 50 रनों की दमदार पारी के बूते 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए.हालांकि, हीली और मैक्ग्रा के अलावा यूपी की अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. यूपी की यह चौथे मैच में दूसरी हार है.