ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैकग्राथ के अहम पारियों की बदौलत यूपी वारियर्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को उनके डब्ल्यूपीएल सफर के पहले हार का स्वाद चखाया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वो 13.2 ओवर में 78/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी.
इंग्लैंड के स्टार बाएं हाथ के स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट झटके और मुंबई के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी.
अगर इजी वोंग ने 19 गेंदों में शानदार 32 रन नहीं बनाए होते तो MI 127 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाती.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत भी खराब रही और उन्होंने पावरप्ले के भीतर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया.
लेकिन पारी को संभालते हुए ग्रेस हैरिस ने 39 और ताहलिया मैक्ग्राथ ने 38 रन बनाए और यूपी वारियर्स को उनकी तीसरी जीत दिलाई.
RCB ने Chris Gayle और AB de villiers को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, जर्सी नंबर 17 और 333 को दी रिटायरमेंट
.