महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से मात देकर जोरदार आगाज किया.
इंदौर में मिली 'टेंशन' के बाद भारत के लिए राहत की खबर, प्लेइंग इलेवन में होगी मोहम्मद शमी की एंट्री!
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने हरमनप्रीत की 65 रनों की पारी के बदौलत 207 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. हरमनप्रीत के अलावा हेली मैथ्यू ने 47, जबकि एमेलिया केर ने भी 45 रनों का बड़ा योगदान दिया.
208 रनों के बड़े लक्ष्य के जबाव में गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही. 22 रनों तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके अलावा कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट हो गईं. टीम के लिए दयालन हेमलता ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. आखिर में टीम 64 रनों पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला हार गई.